Joke 1:
पत्नी: जब हमने शादी की थी तब तो
आप मुझे बड़े प्रशसनीय नामों से
बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई, मेरी रबड़ी,
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं
बुलाते?
पतिः दूध की मिठाई कितने दिन
ताज़ी रहेगी?
Joke 2:
एक लड़का रात को 2 बजे
डॉक्टर को फोन लगाता है
ट्रिंग ट्रिंग..
लड़का – डॉक्टर साहब, मुझे
नींद न आने की बीमारी है..!!
डॉक्टर- तो साले इसे फैला
क्यों रहा है, कम से कम मुझे तो
सोने दे..
Joke 3:
पत्नी (फोन पर) : सुनो मैं बाज़ार आई हूं,
आपको कुछ चाहिए क्या??
पति : हां मुझे जीवन का अर्थ चाहिये,
जीवन सार्थक कैसे होता है।
उसका उपाय चाहिये,
आत्मा की शांति चाहिये,
मुझे अपना अस्तित्व ढूंढ़ना है ।।
…..
पत्नी : ठीक है
तो बताओ कौन सी लाऊं ?? …
रॉयल स्टैग या ब्लैंडर्स प्राईड
Joke 4:
एक भिखारी को 100 रुपये का नोट मिला
वह फाइव स्टार होटल में गया और भरपेट
खाना खाया 13000 रुपये का बिल आया
वह मैनेजर से बोला : “पैसे नहीं हैं।”
मैनेजर ने उसको पुलिस के हवाले कर
दिया भिखारी ने पुलिस को 100 रुपये
दिए और छूट गया …
इसको बोलते है ” फाइनेंसियल
मैनेजमेंट विदाउट ऍमबीए इन इंडिया “
Joke 5:
पत्नी गोलगप्पे खा रही थी।
20-25 खा लिए होंगे।
फिर उसने पति से पुछा
“10 और खा लूँ?”
पति बोला- “खा ले नागिन ! खा ले !”
पत्नी ने गुस्से में प्लेट फैक दिया!
“नागिन किसको बोला?
पति :-“अरे मैंने कहा –
“ना-गिन”, खा ले जितने खाने हैं !
You may also like
होटल में मिलने आई थीˈ बॉयफ्रेंडˈ से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
नंदी के कान में ऐसे बोलनीˈ चाहिए अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल
गलती से भी किन्नरों को नाˈ दान करें ये चीज़ें, वरना सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिकˈ एसिड! रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
मृत्यु के बाद किस तरह कियाˈ जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राज